Breaking News
रेहड़ी-ठेली संचालक व फेरीवालों को निशुल्क मिलेगा फूड लाइसेंस
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लागू हो सकता है यूसीसी, नियमों को दिया गया अंतिम रूप
जल स्रोतों में जल उपलब्धता के लिए “स्प्रिंगशैड मैनेजमेन्ट प्लान” के तहत होगा कार्य- महाराज
मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम्रपाली विश्वविद्यालय में आयोजित अभिनन्दन समारोह – 2024 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
केदारघाटी के उत्पादों को केदार ब्रांड बनाकर सुधारेंगे मातृशक्ति की आजीविका : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
CM धामी ने श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर, सुमन नगर, धर्मपुर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।
चौखंबा से विदेशी महिला पर्वतारोहियों का तीन दिन बाद सुरक्षित रेस्क्यू
राज्य में अति शीघ्र साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन किया जाए – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

कृषि कानूनों पर बयान से विवादों में फिर फंसी कंगना रनौत, BJP ने किया किनारा

शिमला। बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल के मंडी से BJP सांसद कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं। कंगना ने हाल ही में कृषि कानूनों पर दिए गए बयान से विवाद खड़ा कर दिया, जिसके बाद पार्टी ने उनके बयान से दूरी बना ली है। बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने साफ किया कि कंगना के विचार निजी हैं और वह पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं करते।

कंगना ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर इस मुद्दे पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर उनके विचार व्यक्तिगत हैं, लेकिन वह इस मुद्दे पर अपनी पार्टी के साथ खड़ी हैं। कंगना ने अपने ट्विटर पोस्ट में बीजेपी के रुख का समर्थन करते हुए लिखा, “कृषि कानूनों पर मेरे विचार व्यक्तिगत हैं, और वे पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं हैं।”

 

मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा था कि तीनों कृषि कानून किसानों के लिए फायदेमंद थे और उन्हें वापस लाया जाना चाहिए। कंगना का मानना है कि किसानों को खुद इन कानूनों की वापसी की मांग करनी चाहिए। इस बयान के बाद विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस ने कंगना की आलोचना की और उनकी पुरानी टिप्पणियों को सामने लाया, जिसमें उन्होंने कृषि कानूनों के समर्थन में बात की थी।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कंगना को पार्टी से चेतावनी मिली है। पहले भी, उनके विवादित बयानों पर बीजेपी ने उन्हें सलाह दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top