Breaking News
उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ का चित्रकूट आगमन
पंचायत चुनाव में एक्ट के अनुसार तय होगी उम्मीदवारी – मंत्री सतपाल महाराज
आज घरों और पंडालों में विराजेंगे गजानन, शुरु हुआ गणपति महोत्सव
उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव- खत्म हुआ इंतजार, अब इस माह में होंगे चुनाव
मानसून के बाद श्री बदरीनाथ -केदारनाथ धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही आशातीत वृद्धि- अजेंद्र अजय
16 वर्षीय किशोर ने छह साल की बच्ची के हाथ और मुंह बांधकर किया दुष्कर्म
गाजर खाने के एक नहीं कई हैं फायदे, जान लेंगे तो हो जाएंगे हैरान
मुख्य सचिव ने देहरादून में विदेश मंत्रालय और उत्तराखण्ड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विदेश सम्पर्क-स्टेट आउटरीच सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
नौनिहालों के भविष्य को बनाने में राज्य सरकार शिक्षकों की करेगी हर संभव मदद – मुख्यमंत्री धामी

बादशाहीथौल प्रशासन द्वारा गठित निरीक्षक मंडल ने धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय का किया निरीक्षण

नरेंद्र नगर। कला, विज्ञान ,वाणिज्य एवं विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की संबद्धता के लिए आज धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल प्रशासन द्वारा गठित निरीक्षक मंडल ने निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि निरीक्षक मंडल ने सत्र 2019-20 से 2024 25 तक 6 वर्षों के लिए संबंद्धता विस्तार के लिए विभिन्न विषयों के लिए अवस्थापना, एकेडमिक, सैद्धांतिक, प्रायोगिक के साथ मानव संसाधन आदि पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय का निरीक्षण किया।

कला स्नातक के हिंदी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान वाणिज्य संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के स्नातक पर्यटन एवं पत्रकारिता विषयों का निरीक्षण पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश की प्रोफेसर कंचन लता शर्मा डीन कॉमर्स की संयोजकत्व में संपन्न हुआ। निरीक्षक मंडल के सदस्यों में प्रोफेसर कल्पना पंत,प्रोफेसर हेमलता मिश्रा, प्रोफेसर महेश उनियाल, प्रोफेसर राकेश चंद्र रयाल, प्रोफेसर छाया चतुर्वेदी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

विदित हो की कला संकाय की भांति बीएससी स्नातक के भौतिकी, रसायन, गणित, जंतु विज्ञान की संबद्धता 6 वर्षों की विस्तारण के लिए निरीक्षण किया गया, वही बीएससी गृह विज्ञान की संबद्धता 2020-21 से 2024 25 एवं बा तथा बचा की संबंधता सत्र 2023 24 एवं 24 25 तक विस्तारण के लिए दूसरे निरीक्षक मंडल द्वारा निरीक्षण किया गया। पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के डीन साइंस प्रोफेसर जी के ढींगरा के संयोजकत्व में गठित इस पैनल के सदस्यों में प्रोफेसर वी पी बहुगुणा, प्रोफेसर वी के गुप्ता, डॉ नवीन महाजन ,प्रोफेसर प्रीति कुमारी के अलावा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, नरेंद्र नगर वृत्त प्रमुख तौर पर शामिल रहे।

निरीक्षक मंडल के निरीक्षण के दौरान कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान सतत रूप से बने रहे । निरीक्षण कार्य में समस्त प्राध्यापकों,कर्मचारियों के अलावा डॉ संजय महर ,डॉ हिमांशु जोशी ,डॉ विजय प्रकाश ,डॉ सोनी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ राजपाल रावत, डॉ नताशा, डॉ बी पी पोखरियाल,विशाल त्यागी प्रमुख भूमिका में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top